लहरपुर ब्लाक के ग्राम बहेरवा मे प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य व छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया

सितापुर। लहरपुर ब्लाक के ग्राम बहेरवा प्राथमिक विद्यालय में सर्दी के चलते छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण वितरित किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक फखरुल हसन सह अध्यापक भगवती प्रसाद  कौशल किशोर  वर्मा सरवन अंसारी शिक्षामित्र रामसेवक भार्गव व मीडिया कर्मी ग्राम वासी बच्चे सम्मिलित हुए टोटल 171  बच्चे को स्वेटर देने थे जिसमें 120 बच्चे लगभग स्वेटर वितरित किया गया बच्चों में संध्या बादल नेहा दीपक पूजा काजल सोनी बीनू अंशिका आदि बच्चों को वितरित किया गया।