सैफई पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय कछुआ तस्करी गिरोह के पांच अभियुक्तों को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया गया


जनता दर्पण संवाददाता


इटावा। जनपद इटावा में अपराध, अपराधियों एवं प्रतिबन्धित वस्तुओं के तस्कारी की रोकथाम के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय कछुआ तस्करी गिरोह के 05 सदस्यों को 2583 कछुए, 30 किग्रा कछुआ कैल्पी, 01 ट्रक, 01 ओमनी वेन (अनुमानित कीमत 01 करोड रूपये) एवं अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया गया।


पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग समायन पक्षी बिहार मैनपुरी व अन्य जगहों से कछुए पकडने का कार्य करते है तथा पकडने के बाद डिमाण्ड के अनुसार विभिन्न स्थानों पर कछुओं की तस्करी का काम करते है तथा आज भी हम लोग इस ट्रक में कछुएं लोड करके जनपद बरेली की ओर जा रहे थे।


अभियुक्तों द्वारा किये गये कृत्य तथा उनके कब्जे से बरामद हुए कछुएं एवं अवैध असलहों के सम्बन्ध में थाना सैफई पर निम्न अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।


जनता दर्पण से के.के. साहनी की रिपोर्ट