जनता दर्पण (संवाददाता)
इटावा। जनपद में अपराध, अपराधियों एवं प्रतिबन्धित वस्तुओं के तस्कारी की रोकथाम के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय गौ तस्कर गिरोह के 06 अभियुक्तों को 21 जिन्दा गाय सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 27/28.11.2020 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों गतिविधियों की रोकथाम तथा तथा प्रतिबन्धित वस्तुओं की तस्कारी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में निकलकर सम्पूर्ण जनपद में सघनता से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अहेरीपुर चैकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थाना बकेवर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात लोग अहेरीपुर सेे निवाडी कला की ओर जाने वाले रास्ते पर बम्बा के पास खेत में बहुत सारी गायों के साथ खडे हुए है जो किसी वाहन में गायों को लादकर अन्यत्र स्थान पर गौवध कराने के उद्देश्य से गौ तस्करी करने जा रहे है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर देख गया तो 06 व्यक्ति भारी संख्या में गायों के साथ खडे हुए है तथा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके मौके से 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ही कुल 21 गायों को भी बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ :- पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग यह गाय राजस्थान से लेकर यहां आये है तथा हम लोगों ने कुछ गाय यहीं से पकडकर अपनी गायों में मिला ली है। जिन सभी को हम लोग रात में किसी वाहन आदि में लौड करके अन्य स्थान में ले जाना चाहते थे तथा हम लोग विभिन्न स्थानों से गाय एकत्रित करके जनपद मुरादाबाद, सम्भल आदि में ले जाकर गौवध करकर बिक्री कर धन अर्जित करने का काम करते है। अभियुक्तों द्वारा किये गये कृत्य तथा उनके कब्जे से बरामद हुए गाय के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 607/20 धारा 3, 5क, 8 गौबध निवारण अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।