जनता दर्पण संवाददाता
लहरपुर/ सीतापुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लहरपुर की प्रांत स्तरीय साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे प्रवासी कार्यकर्ता आकाश अवस्थी जी (जिला सह संयोजक) ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है अभाविप विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करती रही है इसमें आगामी कार्यक्रमों समरसता दिवस,प्रतिभा सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि आकाश अवस्थी जी (जिला सह संयोजक) ,पीयूष अवस्थी जी (तहसील सह संयोजक), अमन त्रिवेदी जी (तहसील कला मंच प्रमुख) नगर अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा जी,नगर मंत्री राज मेहरोत्रा,नगर सह मंत्री अमित नाग,ज्योतिरादित्य मिश्रा, अभिजीत गौड़,शिवम , नगर सोसल मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्र,sfs प्रमुख चेतनानंद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे